
डेस्क: पहले वनडे (ODI) और टी20 में बल्लेबाज के ऑफ स्टंप (Off Stump) के बाहर एक बड़ी गाइड लाइन बनी रहती थी जिसके मुताबिक अंपायर वाइड बॉल का फैसला करता था. लेकिन अब ऐसी ही एक लाइन बल्लेबाज के लेग साइड में भी बनी हुई है. अगर गेंद इस लाइन के अंदर रहेगी तो गेंद को वाइड नहीं दिया जाएगा. इसके बाहर जाने वाली गेंद ही वाइड कहलाई जाएगी. इससे पहले लेग साइड के बाहर जाने वाली गेंद को आमतौर पर वाइड दे दिया जाता था लेकिन अब ये नियम बदल दिया गया है.
आईसीसी (ICC) के इस नियम से गेंदबाजों को काफी फायदा होगा. क्योंकि बल्लेबाज आमतौर पर क्रीज पर मूव करते हुए गेंदबाजों को चकमा देते थे और वो गेंद लेग साइड के बाहर फेंकते थे, उसे वाइड करार दिया जाता था. ऐसे में गेंदबाजों को अब थोड़ी राहत होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं हो रहा है और इसकी वजह है दो गेंदों का वो नियम जिसने बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने से थोड़ा रोक दिया है. दरअसल अब वनडे में 34 ओवरों तक दो नई गेंद चलती हैं लेकिन इसके बाद अगले 16 ओवर तक एक ही गेंद से मैच खेला जाता है. इससे गेंदबाजों को फायदा मिलता है क्योंकि उन्हें रिवर्स स्विंग मिल सकती है. डेथ ओवर्स में रिवर्स स्विंग का मतलब है कि बल्लेबाजों को थोड़ी दिक्कत जरूर पेश आएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved