img-fluid

‘नए आपराधिक कानूनों से न्याय प्रशासन में केवल भ्रम पैदा हुआ’, पी. चिदंबरम का अमित शाह पर पलटवार

July 02, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने नए आपराधिक कानूनों (New Criminal Laws) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने इन कानूनों को लागू करने को ‘कट एंड पेस्ट’ एक्सरसाइज बताया। चिदंबरम ने कहा कि तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करना व्यर्थ का काम है। इनसे न्यायाधीशों, वकीलों और पुलिस के बीच न्याय प्रशासन में केवल भ्रम की स्थिति पैदा हुई है।

पी चिदंबरम ने यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में इन्हें स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा सुधार करार दिए जाने पर दिया है। बीते दिन, राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि नए आपराधिक कानूनों से न्यायिक प्रक्रिया न केवल सस्ती और सुलभ होगी, बल्कि सरल, समयबद्ध और पारदर्शी भी होगी।



सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने बार-बार दावा किया है कि तीन आपराधिक कानून विधेयक, जो अब अधिनियम बन चुके हैं, आजादी के बाद के सबसे बड़े सुधार हैं, लेकिन यह सच से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि मैंने तीनों विधेयकों की जांच करने वाली संसदीय स्थायी समिति को अपना असहमति नोट भेजा था। इतना ही नहीं यह संसद में पेश की गई रिपोर्ट में भी शामिल है। अपने असहमति नोट में आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धाराओं की तुलना संबंधित नए विधेयक से करने के बाद, मैंने कहा था कि यह केवल कट-पेस्ट एक्सरसाइज है। नए विधेयक में आईपीसी का 90-95%, सीआरपीसी का 95% और साक्ष्य अधिनियम का 99% हिस्सा काट-छांट कर शामिल किया गया है।

Share:

  • नरसिंहपुर में गला रेतने वाले केस को पुलिस ने माना 'रेयर ऑफ द रेयरेस्ट', जल्द पेश होगी चार्जशीट

    Wed Jul 2 , 2025
    नरसिंहपुर। नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिला अस्पताल (District Hospital) में दिनदहाड़े हुई नर्सिंग छात्रा (Nursing Student) की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलती है। पिछले शुक्रवार को अस्पताल परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved