img-fluid

नया साइबर फ्रॉड, UPI पिन डालते ही खाते से 90 हजार गायब

May 02, 2025

एक माह में एक दर्जन शिकायतें

इन्दौर। साइबर ठग (Cyber ​​Thug) लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। अब एक नया साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) सामने आया है, जिसको जम्म डिपाजिट स्कैम (Jamm Deposit Scam) नाम दिया गया है। यूपीआई पिन (UPI PIN) डालते ही खाते से 99 हजार साफ हो रहे हैं। ऐसी एक दर्जन शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास एक माह में पहुंची है।



अब तक साइबर ठगोरे लोगों को चूना लगाने के लिए बैंक अधिकारी, बिजली कनेक्शन और गैस कनेक्शन काटने के नाम पर ठग रहे थे। कभी केवायसी तो कभी ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर ठग रहे थे। शेयर ट्रेडिंग और डिजिटल अरेस्ट के बाद अब एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर ठग लोगों के खाते में दो हजार रुपए डाल रहे हैं और उसका मैसेज भी भेजते हैं। फिर फोन लगाकर कहते हैं कि गलती से पैसा आप के खाते में डाल गया है, आप उसे वापस उसके खाते में डाल दें। लोग जैसे ही यूपीआई पिन डालते हैं, उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपए साफ हो जाते हैं। दंडोतिया ने बताया कि साइबर ठग मैसेज भेजने के पहले ही 99 हजार की रिक्वेस्ट डालकर रखते हैं। जैसे ही पैसे वापस करने के लिए शिकार व्यक्ति यूपीआई पिन नंबर डालता है, उनकी रिक्वेस्ट के चलते 99 हजार निकल जाते हैं। उन्होने बताया कि ठगों को पता है कि यूपीआई पिन से एक बार में 99 हजार से अधिक नहीं निकल सकते हैं, इसलिए वे 99 हजार की रिक्वेस्ट डालकर रखते हैं। इससे बचने के लिए जब भी ऐसा कोई फोन आए तो पहले गलत पिन डाले या फिर कुछ देर बाद पैसे डालें, ताकि उनकी रिक्वेस्ट की अवध्ीि समाप्त हो जाए और आप ठगी से बच सकें। उन्होंने बताया कि यह ठगी का नया तरीका है। अब तक एक दर्जन शिकायतें आ चुकी हैं।

Share:

  • कुएं-बावड़ी और तालाबों की सफाई का दो माह तक चलेगा बड़ा अभियान

    Fri May 2 , 2025
    सोमवार से शुरुआत की तैयारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों को भी साथ लेकर लगातार चलेगा काम इन्दौर। कुएं-बावड़ी और तालाबों (stepwells and ponds) के साथ-साथ कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्सों की सफाई (Cleaning) का अभियान बड़े पैमाने पर अब आने वाले दिनों में शुरू होने जा रहा है। जल गंगा संवद्र्धन अभियान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved