img-fluid

शराब घोटाला मामले में अब केजरीवाल की बारी! जाने आखिर CM तक कैसे पहुंची जांच की आंच

April 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । तारीख, 17 नवंबर 2021… दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नई शराब नीति (new liquor policy) लागू की. कहा- शराब के कारोबार में माफिया राज को खत्म करने में ये नीति बड़ी सफलता की तरह होगी. लेकिन कुछ वक्त बाद आरोप लगने लगे कि शराब के लिए लाई गई ये नई नीति माफियाराज को खत्म नहीं कर रही है, बल्कि अब उसकी सूरत बदल दी गई है. जुलाई 2022 में तब के मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को एक रिपोर्ट भेजी. कथित शराब घोटाले में आरोपों से घिरा जो पहला चेहरा नजर आया, सरकार में उसकी हैसियत नंबर दो की थी. दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)… जिनकी छवि नेताओं के बीच अब तक सफेद पोश की बनी हुई थी, उस पर ‘शराब घोटाले’ के छींटे पड़ चुके थे.

यहीं से ये साफ हो गया कि ये घोटाला किसी आइसबर्ग की तरह है, जो जितना ऊपर दिख रहा है उससे कहीं अधिक नीचे है. एलजी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. एलजी की सिफारिश के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था. करीब छह महीने की जांच के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फरवरी महीने में गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया तभी से सलाखों के पीछे हैं.


कई दौर की जांच और एक वीडियो कॉल
इन सभी झमेलों से सीएम केजरीवाल अभी तक बाहर थे. ईडी और सीबीआई की जांच लगातार जारी थी. इसी बीच सामने आई कहानी एक फोन कॉल की, जिसके एक सिरे पर कोई और नहीं बल्कि खुद सीएम अरविंद केजरीवाल बैठे थे. ये एक वीडियो कॉल थी, जिसके जरिए सीएम केजरीवाल ने एक शराब कारोबारी को दिल्ली आकर काम करने के लिए कहा था और इन दोनों के बीच की कड़ी बने विजय नायर…वही विजय नायर, जो आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी थे, और जिनकी भूमिका थी कि वह नई शराब नीति के पक्ष में कारोबारियों को एकजुट करें.

सीएम पर आरोप, शराब कारोबारियों से खुद बात की
इसी सिलसिले में विजय नायर ने समीर महेंद्रु से कॉन्टैक्ट किया था. सीबीआई और ईडी ये खुलासा पहले ही कर दिया था कि नई शराब नीति के तहत शराब के जिन कारोबारियों को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया गया, उन तमाम कारोबारियों से वो खुद डील करता था और समीर महेंद्रु से भी वो कई बार मिल चुका था, लेकिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद जांच में ये सामने आया विजय नायर, जिन शराब कारोबारियों के साथ डील कर रहा था, उन तमाम लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद बात की थी. और इनमें समीर महेंद्रु का भी नाम भी शामिल है.

विजय नायर ने तय की थी मीटिंग
ये आरोप जिस सबूत के जरिए लगाए गए हैं, उनकी पीछे वही वीडियो कॉल है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और समीर महेंद्रु ने बातचीत की थी. हुआ यूं कि विजय नायर से कई मुलाकातों के बाद भी समीर महेंद्रु दिल्ली आकर काम करने से पहले सीएम केजरीवाल से मिलना चाहता था. ईडी के मुताबिक, विजय नायर ने इसके बारे में अरविंद केजरीवाल को जानकारी दी तब वो इस शराब कारोबारी को मिलने के लिए तैयार हो गए थे. नायर ने पहले दोनों की मीटिंग कराने की कोशिश की, ऐसा नहीं हो पाया तो ‘फेसटाइम’ एप पर कारोबारी से वीडियो कॉल की.

ईडी की चार्जशीट में दर्ज है ये सच!
ED के मुताबिक, पिछले साल 12 और 15 नवंबर 2022 को पूछताछ के दौरान समीर महेन्द्रु ने अधिकारियों को बताया था कि विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल के साथ उसकी मीटिंग फिक्स की थी. लेकिन ये मीटिंग नहीं हो पाई थी. इसके बाद विजय ने उसे फेसटाइम पर वीडियो कॉल के जरिये बातचीत करने को कहा था. ED का आरोप है, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रु से कहा

‘विजय नायर मेरा ही आदमी है, आप इन पर भरोसा कीजिए और इनके साथ मिलकर काम कीजिए.’ समीर महेंद्रु का जांच एजेंसियों को ये बताना और वीडियो कॉल के सबूत होना ही वह तथ्य बने, जिनके आधार पर अब सीबीआई सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है.

सीएम पर ये भी हैं आरोप
सीएम केजरीवाल पर जो आरोप हैं, उस पर थोड़ा और विस्तार से नजर डालें तो जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस घोटाले की हर कड़ी उनसे जाकर जुड़ती है. जैसे कि ED ने चार्जशीट में ये भी बताया है कि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब बेचने को लेकर आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुंता श्रीनिवासालु रेड्डी से भी मुलाकात की थी. रेड्डी YSR कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. केजरीवाल ने उन्हें नई शराब नीति के तहत दिल्ली में बिजनेस करने का ऑफर दिया था. इसी तरह कई अन्य लोग जो इस घोटाले में कहीं न कहीं शामिल हुए वह इसीलिए, क्योंकि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से भरोसा मिला हुआ था.

कैसे बढ़ाया गया कारोबारियों का प्रॉफिट मॉर्जिन?
इसके अलावा सीएम पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनका Profit Margin 6 पर्सेंट से बढ़ा कर 12 पर्सेंट कर दिया था. जबकि इसे लेकर कोई प्रस्ताव नहीं था. जांच एजेंसी के मुताबिक, पहले मनीष सिसोदिया ने एक फाइल तैयार की, जिसमें शराब कारोबारियों का Profit Margin 6 पर्सेट की जगह 12 पर्सेंट करने की बात लिखी बाद में ये फाइल बिना किसी परेशानी के नई शराब नीति के साथ लागू हो जाए, इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने ही घर पर एक मीटिंग रखी और वहां सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उस समय के मनीष सिसोदिया के सचिव रहे अफसर को ये फाइल दी गई और इसे लागू करने के लिए कहा गया. अब सीबीआई ने इन सभी आरोपों की कड़ी से कड़ी जोड़ ली है और 16 अप्रैल को इन्हीं आरोपों पर सीएम केजरीवाल से पूछताछ होगी.

Share:

  • नेपाल में PM पुष्प कमल दहल प्रचंड को किस चीज का सता रहा डर!

    Sat Apr 15 , 2023
    काठमांडू  (kathmandu)। नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda in Nepal) को गणतंत्र के पलटने का खतरा नजर आ रहा है। नए साल में काठमांडू (kathmandu) में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि गणतंत्र (Republic) को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved