img-fluid

कंझावला केस में सख्त कार्रवाई के निर्देश, अंजलि को कार से घसीटकर मारने वालों पर लगेगी हत्या की धारा

January 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala case) में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को रिपोर्ट सौंप दी गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वरिष्ठ अधिकारी शालिनी सिंह (Shalini Singh) की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मामले की गंभीरता और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पुलिस कंझावला केस के आरोपियों पर 302 यानी हत्या की धारा लगाकर मामले की तफ्तीश करने का निर्देश दिए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने इस बाबत रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण आदेश दिल्ली पुलिस को दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस पिकेट और पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मियों पर MHA ने कार्रवाई के निर्देश दिए.


मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जिस वक्त वारदात हुई, इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें कि कानून व्यवस्था के क्या इंतजाम थे. अगर कुछ उचित जवाब नहीं है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. एक अन्य निर्देश में कहा गया है कि वारदात की जगह के आस-पास इलाकों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए.

दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने संबंधित विभाग से यह भी कहा है कि दिल्ली के सुनसान इलाकों में और बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं.

गौरतलब है कि कंझावला मामले के बाद गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी शालिनी सिंह को इस बाबत रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. इस रिपोर्ट के मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण आदेश दिया है.

चौकन्नी नहीं दिखी दिल्ली पुलिस
बता दें कि दिल्ली के कंझावला में अंजलि का मौत 1 जनवरी को हुई थी. उसके शव को दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब उस रात हुआ, जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा था. दिल्ली पुलिस के पुख्ता सुरक्षा के दावों के बीच अंजलि ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया था.

कंझावला में 1 जनवरी की सुबह एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी. इसके बाद उसने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की. दीपक नाम के युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसने पुलिस को कार के पीछे शव लटके होने की जानकारी पुलिस को दी थी. दीपक ने कहा था कि वो सुबह 5 बजे तक पुलिस के संपर्क में रहा. मगर, कोई भी मौके पर नहीं आया. उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया.

Share:

  • अब और भीषण होने वाला है यूक्रेन का युद्ध ! रूस ने बदला अपना सैन्य कमांडर

    Fri Jan 13 , 2023
    कीव (Kyiv)। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच मॉस्को (moscow) ने यूक्रेन पर आक्रमण की नई रूपरेखा बनाने और नई ताकत से हमले बढ़ाने के लिए नया कमांडर नियुक्त किया है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू (sergei shoigu) ने जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव (Valery Gerasimov) को यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved