img-fluid

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : सच छिपाने की कोशिश शर्मनाक; हताहतों का आंकड़ा बताए सरकार- मल्लिकार्जुन खरगे

February 16, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भगदड़ (Stampede) से हुई कई लोगों की मौत के मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार सच छिपाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार मामले में जल्द से जल्द मृतकों और घायलों का आंकड़ा जारी करे। इसके अलावा, गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित करे।

घायलों के तत्काल इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए। खरगे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

पवन खेड़ा ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए बेहतर इंतजाम की जरूरत पर जोर दिया
इसके अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर इंतजाम की जरूरत पर जोर दिया, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना दुखद है। कुंभ के विशाल आयोजन के कारण नई दिल्ली स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी। करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। किसी तरह लोगों को पार्सल गाड़ी पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।’

जांच के बाद कारणों का पता लगाएंगे: डीसीपी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा हुए थे, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़ और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि रेलवे मामले की जांच करेगा। जांच के बाद हम कारणों का पता लगा पाएंगे।

1500 सामान्य टिकट बेचे गए
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए, जिससे भीड़ काफी बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एस्केलेटर के पास स्थिति और खराब हो गई।

रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अत्यधिक भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पहले पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। बाद में अचानक भगदड़ मच गई और 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया।

12 नंबर पर आने वाली ट्रेन के 16 पर आने की घोषणा से भगदड़ : प्रत्यक्षदर्शी
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई नहीं था। इसी दौरान रेलवे की तरफ से घोषणा कर दी गई कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है। इसके बाद भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गई।

घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा
हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारजनों के साथ हैं। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। – अमित शाह, गृह मंत्री

पूरी टीम प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रही
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है। – अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

Share:

  • अपनों की तलाश में दर-दर भटकते रहे लोग: छावनी में तब्दील हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली. नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शनिवार रात हुए हादसे (Accidents) के बाद पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को छावनी (cantonment) में तब्दील कर दिया गया। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी (Blockade) कर दी गई। इसकी वजह से लोग खासे परेशान दिखे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved