img-fluid

गुना-बेंगलुरु के लिए नई सीधी ट्रेन को मिली मंजूरी, अंचल की जनता के लिए बड़ी सौगात

May 28, 2025

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के प्रयासों से सीधी गुना से बेंगलुरु (Guna to Bangalore) के लिए नई रेलगाड़ी को मंजूरी मिल गई है। यह ग्वालियर-चंबल अंचल की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। शीघ्र ही गुना से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ की जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में पत्र जारी कर गाड़ी संख्या 11085/11086 “सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-ग्वालियर (वाया गुना)” के परिचालन को स्वीकृति प्रदान की है।

यह निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सतत प्रयासों और मांगों के परिणामस्वरूप लिया गया है। सिंधिया ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि गुना लोकसभा क्षेत्र के लगभग 25% युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर बेंगलुरु में कार्यरत हैं। अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिलों से हर सप्ताह सैकड़ों युवा आईटी और संबंधित क्षेत्रों में काम के लिए बेंगलुरु की यात्रा करते हैं।


वर्तमान में उन्हें बीना, भोपाल या ग्वालियर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे उनकी यात्रा में 8–10 घंटे का अतिरिक्त समय लग जाता है। अपने पत्र में सिंधिया ने यह भी उल्लेख किया था कि इस क्षेत्र की लगभग 40 लाख की आबादी के लिए ग्वालियर से होकर कोटा अथवा बीना की ओर ही रेल मार्ग उपलब्ध है, जिससे सीधे संपर्क की कमी है। प्रस्तावित नई सीधी रेल सेवा इस कमी को दूर करेगी और गुना, अशोकनगर व शिवपुरी जिलों को देश के आईटी हब बेंगलुरु से सीधे जोड़ेगी।

रेल मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु से ग्वालियर वाया गुना के लिए गाड़ी संख्या 11085/11086 के परिचालन को स्वीकृति दी गई है। यह सीधी रेल सेवा गुना क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल यात्रा को सहज बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही, आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए गुना जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।” यह रेल सेवा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विकास की दिशा में एक सार्थक और ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-बेंगलुरु के बीच शुरू हुई रेलगाड़ी के परिचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय का हार्दिक धन्यवाद। ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गुना क्षेत्र के यात्री विशेषकर बेंगलुरु में कार्यरत मेरे युवा साथी जल्द ही इस रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Share:

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस

    Wed May 28 , 2025
    चंडीगढ़। अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा (Sardar Sukhdev Singh Dhindsa) का बुधवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन (died in hospital) हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुखदेव सिंह ढींडसा पिछले काफी समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved