img-fluid

नई शिक्षा नीति, सप्लीमेंट्री की पहली परीक्षा 18 जनवरी से, 32 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

December 26, 2022

कल होने वाली बीबीए की परीक्षा स्थगित, अब 2 जनवरी के बाद

इंदौर। यूनिवर्सिटी (university) में परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अव्यवस्थाएं खत्म नहीं हो रही हैं। कल से शुरू होने वाली बीबीए (BBA) की परीक्षा ऐनवक्त पर स्थगित कर दी गई। अब नया टाइम टेबल 2 जनवरी के बाद का जारी किया का गया है, साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार सप्लीमेंट्री की परीक्षा का टाइम टेबल आज जारी होगा, जिसमें अ_ारह जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी।


यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है, वहीं परीक्षाओं में लेटलतीफी भी जारी है। 27 दिसंबर से बीबीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होना थीं, लेकिन इसे परीक्षा से दो दिन पहले स्थगित कर दिया गया है। अब 2 जनवरी के बाद का टाइम टेबल जारी किया गया है। परीक्षा में तकरीबन 4300 छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के 2 दिन पहले टाइम टेबल में बदलाव से छात्र असमंजस में हैं, वहीं यूजी फस्र्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का छात्रों को इंतजार था। यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग आज टाइम टेबल जारी करेगा। 18 जनवरी से यह परीक्षाएं शुरू होंगी, जो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेंगी। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में 32000 से ज्यादा छात्र शामिल होंग। सप्लीमेंट्री की विशेष परीक्षा के लिए छात्र तो इंतजार कर ही रहे थे। यूनिवर्सिटी भी तकरीबन 1 महीने से मशक्कत में लगी थी।

Share:

  • पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में गिरावट के बाद तेजी का सिलसिला जारी है। कारोबार की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved