
मुंबई: पूजा एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार काफी चर्चा में है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. ये पहली बार होगा जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई हैं.
दरअसल फिल्म के मेकर्स ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जिसकी नई एंट्री हुई है उसका खुलासा कर दिया है. दरअसल फिल्म में हीरो से लड़ने के लिए विलेन तो चाहिए ही होता है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में खलनायक की एंड्री हो चुकी है. जिसका पोस्टर भी मेकर्स ने शेयर कर दिया है. एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. अक्षय और टाइगर की इस में पृथ्वीराज एक विलेन का रोल प्ले करेंगे.
View this post on Instagram
बता दें, जब से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला वीडियो रिलीज़ हुआ था, तभी से फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं. अक्षय और टाइगर ने बड़े ही अनोखे तरीके से अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. अब इस फिल्म के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री पर भी मोहर लग चुकी है. जैकी भगनानी नई एंट्री पर बात करते हुए कहा, “पृथ्वीराज सुकुमारन का ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कलाकारों के रूप में होना कमाल की बात है. एक विरोधी के रूप में उनका होना फिल्म में एक और ज्यादा रोमांच जोड़ता है.”
वहीं निर्देशक अली अब्बास जफर ने आगे कहा, “मैं वास्तव में बेहद प्रतिभाशाली पृथ्वीराज के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इस एक्शन एंटरटेनर में इस तरह के पावरहाउस परफॉर्मर का होना एक अद्भुत अनुभव होगा.” मेकर्स ने साउथ एक्टर का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है. जिसमें पृथ्वीराज को विलेन के तौर पर साफ-साफ देखा जा सकता है. पोस्टर में एक्टर काफी अच्छे लग रहे हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved