
मुंबई: अपकमिंग वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 (Border 2) जबरदस्त खबरों में है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग (Shooting) चल रही है. हाल ही में फिल्म में दिलीजत दोसांझ की शूटिंग का पार्ट खत्म हुआ है. अब फिल्म को लेकर नई अनाउंसमेंट हो गई है.
फिल्म में एक्ट्रेस मेधा राणा (Megha Rana) भी नजर आएंगी. मेधा राणा न्यूकमर हैं. वो फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट रोल में होंगी. वो इस फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. ये मेधा के करियर के लिए बहुत अहम और बड़ा होने वाला है.
बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. बता दें कि मेधा आर्मी फैमिली से आती हैं और उन्हें फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है.
मेधा की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, ‘हमारे के लिए एक ऐसे शख्स को ढूंढ़ना जरुरी था जो नैचुरल हो और उस जगह की भाषा जानता हो. मेधा न केवल अपने टैलेंट से इंप्रेस किया है और उनकी रीजनल भाषा पर पकड़ है. हमें पूरा विश्वास है कि वो इस भूमिका में गहराई लाएंगी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved