
डिस्ट्रिक्ट एनवॉयरमेंट एंड फॉरेस्ट एज्युकेशनल हब की शुरुआत अब इंदौर से
एमपी के इतिहास में पहली बार इंदौर जंगल बना एज्युकेशन हब
इंदौर, प्रदीप मिश्रा ।
वनमण्डल (Forest Division) इंदौर(Indore) एक नई और अनूठी पहल करने जा रहा है। इस नई शुरुआत के अंतर्गत, एडवेंचर ईको पार्क (Adventure Eco Park) को वन विभाग स्कूल (Forest Department School) के स्टूडेंट्स और अन्य पर्यटकों के लिए वन्य जीवन चक्र और पर्यावरण का पाठ सिखाने वाली पाठशाला बनाने जा रहा है । अधिकारियों का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ सभी को जंगलों का महत्व और पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित जानकारी जरूर होना ही चाहिए ।
वनमण्डल के मुख्य वनसंरक्षक और इंदौर डीएफओ का दावा है कि उमरीखेड़ा (Umrikheda) का यह एडवेंचर ईको पार्क मध्यप्रदेश का पहला एनवायरमेंट एंड फ़ॉरेस्ट का डिस्ट्रिक्ट एज्युकेशनल हब बनेगा। यहां पर स्कूल से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स सहित पर्यटक अथवा पिकनिक प्रेमियों को जल, जंगल, जमीन, वन्यजीव, दुर्लभ औषधीय पेड़-पौधों की वनसंपदा सहित पर्यावरण का जीवन में महत्व सम्बन्धित व्यावहारिक और विजुअल मतलब दृश्यात्मक जानकारियां दी जाएंगी।
उमरीखेड़ा जंगल को अलग-अलग 6 झोन में बांटेंगे
मुख्य वनसंरक्षक के अनुसार स्टूडेंट्स और टूरिस्ट को पर्यावरण और वन्य जीवन समझाने के लिए उमरीखेड़ा के जंगल में फैले ईको एडवेंचर पार्क को 6 अलग-अलग इकोलॉजिकल डेमोंस्ट्रेशन झोन में बांटा जाएगा।
– पार्क में मौजूद प्राकृतिक तालाब के वेटलैंड एरिया के संरक्षण सहित रामसर कन्वेंशन का अंतरराष्ट्रीय महत्व और इसके पानी में मौजूद जीव-जंतु की जानकारी दी जाएगी।
– उमरीखेड़ा के पहाड़ी एरिया की प्राकृतिक ढलानों और घाटियों में पर्यटको को समझाया जाएगा कि छोटी-छोटी जल संरचनाएं किस तरह मिट्टी की नमी और संरक्षण में योगदान देती हैं।
– इस जंगल अथवा पार्क के तीसरे झोन में दुर्लभ और औषधीय पौधों की नर्सरी लगाई जाएगी। यहां पर्यटकों इन्हें लगाने व बड़ा करने की जानकारी दी जाएगी।
– वन विभाग इस झोन में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण की तकनीक समझाने के साथ इसके फायदे और विशेषता बताने के लिए मियावाकी पद्धति का सैंपल प्लांट विकसित करेगा।
– अग्निसुरक्षा झोन के अंतर्गत आग लगने पर अग्नि प्रबन्धन वन्यप्राणी सरंक्षण सहित आग की जानकारी देने के लिए फायर अलर्ट सिस्टम मॉडल विकसित किया जाएगा।
– इस क्लाइमेट चेंज एक्सपीरियंस झोन में ग्लोबल वार्मिंग कार्बन फुट प्रिंट, जलवायु परिवर्तन के स्थानीय प्रभाव और प्रकृति आधरित समाधान को इंटरेक्टिव पद्धति से समझाया जाएगा। इस तरह वन विभाग इन सभी अलग-अलग 6 झोन में पर्यटकों को सम्बंधित विषयों की जानकारी देने के लिए हाईटेक मेगा स्क्रीन का भी इस्तेमाल करेगा ।
मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में कार्ययोजना शुरू
उमरीखेड़ा एडवेंचर पार्क को एमपी का पहला डिस्ट्रिक्ट एज्युकेशनल हब ऑफ एनवायरमेंट एंड फारेस्ट बनाने सम्बन्धित कार्ययोजना की तैयारिया इंदौर के मुख्य वनसंरक्षक प्रेमनारायण मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हो चुकी है।
उमरीखेड़ा के 189 हेक्टेयर जंगल में मौजूद ईको एडवेंचर पार्क को एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट एज्युकेशनल हब बनाने का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी जगह तैयार करना है, जहां किताबो में लिखे पर्यावरण सम्बन्धित नॉलेज मतलब ज्ञान को स्टूडेंट्स अपनी आंखों से देख और महसूस कर सकें। प्रदेश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।
-प्रदीप मिश्रा, वनमण्डल अधिकारी इंदौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved