img-fluid

20 दिन बाद शुरू होना है एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई और बैंगलुरु की नई उड़ानें, अब तक बुकिंग भी शुरू नहीं

October 09, 2023

  • ट्रेवल एजेंट्स बोले- इससे कंपनी को ही नुकसान, कुछ ने कहा- आगे भी बढ़ सकता है उड़ानों का शुरू होना

इंदौर। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दुबई और शारजाह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रही है, वहीं कंपनी ने अगस्त में घोषणा की थी कि 29 अक्टूबर से इंदौर से मुंबई और बैंगलुरु की उड़ानों को भी शुरू करेगी। इस हिसाब से अब उड़ानों को शुरू होने में सिर्फ 20 दिनों का समय बचा है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर अब तक ना तो इन उड़ानों की बुकिंग शुरू की है, ना ही ये उड़ानें नजर आ रही हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसी साल मार्च से इंदौर से पहली बार दुबई और शारजाह के लिए सीधी उड़ानों का संचालन शुरू किया है, वहीं अब कंपनी पहली बार इंदौर से डोमेस्टिक रूट्स पर भी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने 16 अगस्त को ही इंदौर से पहली बार मुंबई और बैंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा करते हुए उड़ानों का शेड्यूल भी जारी किया था, जिसे एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा मंजूरी भी दी गई थी। शेड्यूल के मुताबिक इंदौर से 29 अक्टूबर से दोनों शहरों के लिए उड़ानें शुरू होना हैं, लेकिन अब तक इन उड़ानों की बुकिंग भी शुरू ना होने से आम यात्रियों से लेकर ट्रेवल एजेंट्स तक परेशान हैं। हालांकि डीजीसीए द्वारा जारी किए गए प्रस्तावित विंटर शेड्यूल में भी इन दोनों उड़ानों का उल्लेख है।


जल्द शुरू हो सकती है बुकिंग या आगे बढ़ सकती है तारीख
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि आमतौर पर एयर लाइंस शेड्यूल अप्रूव होने के बाद घोषित करने के साथ ही बुकिंग शुरू कर देती है। इससे शुरुआत होने से पहले ही फ्लाइट बुक होने लगती है और कंपनी को इसका लाभ मिलता है, लेकिन 20 दिन पहले तक बुकिंग शुरू ना होने से कंपनी को यह लाभ नहीं मिल पाएगा। हो सकता है कंपनी कुछ दिनों बाद बुकिंग शुरू करे, वहीं कुछ एजेंट्स का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी इस फ्लाइट को 29 अक्टूबर के बजाए बाद में शुरू करे।

ये होगा उड़ानों का शेड्यूल
बैंगलुरु फ्लाइट (आईएक्स-0763/0764) – सुबह 6 बजे बैंगलुरु से रवाना होकर 8 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 8.30 बजे रवाना होकर 9.50 बजे बैंगलुरू पहुंचेगी।
मुंबई फ्लाइट (आईएक्स-0681/0682) – रात 8.30 बजे मुंबई से रवाना होकर 10.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 10.35 बजे रवाना होकर रात 12.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।

Share:

  • मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे | Elections in Madhya Pradesh on 17th November, results will come on 3rd December

    Mon Oct 9 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved