img-fluid

अहमदाबाद और लखनऊ की नई उड़ानें पहले ही दिन निरस्त

March 27, 2023

आज भी लखनऊ फ्लाइट रद्द द्य बुकिंंग करवा चुके सैकड़ों यात्री कल से हो रहे परेशान, इंडिगो ने कही ऑपरेशनल कारणों की बात
इंदौर।  इंदौर सहित देश के सभी एयरपोट्र्स (Airports) पर कल से उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू हुआ। इसमें इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने इंदौर से अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए दो और लखनऊ (Lucknow) के लिए एक नई अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन पहले ही दिन कंपनी ने इन तीनों ही उड़ानों को निरस्त कर दिया। वहीं आज भी कंपनी ने लखनऊ की उड़ान को निरस्त किया है। इसके कारण कल से इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे हैं।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कल से रोजाना तीन उड़ानें अहमदाबाद के लिए और दो उड़ानें लखनऊ के लिए शुरू करने की घोषणा की गई थी। पहले इन मार्गों पर रोजाना एक-एक उड़ान ही संचालित होती थी, लेकिन कल कंपनी ने अहमदाबाद के लिए घोषित की गई दो और लखनऊ की एक उड़ान को निरस्त कर दिया। वहीं कंपनी ने आज सुबह 5.35 बजे लखनऊ जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों को निरस्त करने की बात कही। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने बुकिंग कर चुके यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया। इसी तरह कल पहली बार अलाइंस एयर द्वारा गोवा के लिए शुरू की गई उड़ान भी दो घंटे से ज्यादा देरी से संचालित हुई।

Share:

  • भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत पर एफआईआर

    Mon Mar 27 , 2023
    चार नंबर विधानसभा में नहीं रूक रही अंदरूनी कलह,  अब मामला थाने पहुंचा इन्दौर। चार नंबर विधानसभा में चल रही अंदरूनी कलह रूकने का नाम नहीं ले रही है। पहले भाजपा विधायक गौड़ के पुत्र (Son of BJP MLA Gaur) और उनके समर्थकों की संगठन में शिकायत के बाद अब मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved