img-fluid

बिहार में ‘डॉग बाबू’, मोनालिसा के बाद अब एक नया फर्जीवाड़ा, ट्रंप के आवास प्रमाण पत्र का आया आवेदन, FIR दर्ज

August 06, 2025

समस्तीपुर । बिहार (Bihar) में गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान ‘डॉग बाबू’ (Dog Babu) का निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के फर्जीवाड़े का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है। इस बीच मोनालिसा (Monalisa) के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के आवास प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया है। समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में यूएस के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आवेदन मिला है। जिसमें निवास प्रमाण पत्र के लिए ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर का पता दिया गया है।


आवेदन पत्र की जांच करने पर पता चला कि फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते में छेड़छाड़ की गई है। इस वजह से राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। इस बावत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है। आरटीपीएस कर्मी ने बताया कि ऐसा सम्भव है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास के तहत ऐसा किया हो। प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

आरटीपीएस प्रभारी सृष्टि सागर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को रद्द कर दिया है। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार व सीओ ब्रजेश द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर मामले की गंभीरता से जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट को पत्र भेजने की बात कही है।

Share:

  • इस राज्य के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म के एक सीन से बदली केरल सरकार की सोच

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । अब क्लासरूम (Classroom)में आखिरी बेंच पर बैठने वाले ‘बैकबेंचर’ (‘Backbencher’)छात्र सिर्फ़ किस्सों की बात होंगे। केरल सरकार(Kerala Government) राज्य के स्कूलों में पारंपरिक(Traditional) रो-सीटिंग व्यवस्था( row seating arrangement) खत्म करने जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैसले की प्रेरणा किसी रिपोर्ट या शोध से नहीं, बल्कि एक फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved