
डेस्क: ब्रिटेन (Britain) में स्थायी रूप (Settle Permanently) से बसने की चाह रखने वाले प्रवासियों (Migrants) को अब पहले से कहीं ज्यादा सख्त अंग्रेजी भाषा परीक्षण (English Language Test) से गुजरना होगा. प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (PM Keir Starmer) की अगुवाई वाली सरकार अगले हफ्ते नई इमिग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) पेश करने जा रही है, जिसमें फ्लुएंट इंग्लिश यानी धाराप्रवाह अंग्रेजी की अनिवार्यता शामिल होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक प्रवासियों को केवल जीसीएसई (GCSE) स्तर की बुनियादी अंग्रेजी भाषा ज्ञान की जरूरत होती थी. लेकिन प्रस्तावित नियमों के तहत यह मानक बढ़ाकर A-लेवल (A-Level) कर दिया जाएगा. यह स्तर अंग्रेजी को विदेशी भाषा के रूप में पढ़ने वालों के लिए काफी ऊंचा माना जाता है.
अब तक प्रवासियों को केवल जीसीएसई (GCSE) स्तर की बुनियादी अंग्रेजी भाषा ज्ञान की जरूरत होती थी. लेकिन प्रस्तावित नियमों के तहत यह मानक बढ़ाकर A-लेवल (A-Level) कर दिया जाएगा. यह स्तर अंग्रेजी को विदेशी भाषा के रूप में पढ़ने वालों के लिए काफी ऊंचा माना जाता है.
ब्रिटेन के होम ऑफिस के मुताबिक, नया मानक यह सुनिश्चित करेगा कि प्रवासी बिना हिचक के धाराप्रवाह और सहज तरीके से अंग्रेजी में बातचीत कर सकें. साथ ही सामाजिक, पेशेवर और शैक्षणिक माहौल में प्रभावी संवाद स्थापित कर सकें.
ब्रिटेन में नेट माइग्रेशन 2023 में रिकॉर्ड 7.28 लाख तक पहुंच गया है. सरकार चाहती है कि देश के भीतर 90 लाख से ज्यादा बेरोज़गार नागरिकों को काम में लगाया जाए. माना जा रहा है कि प्रवासियों में भाषा दक्षता से समाज में बेहतर घुलने-मिलने और नौकरी पाने की संभावना बढ़ेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved