img-fluid

‘बिग बॉस 19’ में नई लव स्टोरी! सलमान के सामने ही घुटनों पर बैठकर कहा-‘मुझसे शादी करोगी’

August 31, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19′ (Bigg Boss 19) इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इसमें ड्रामा फुल ऑन चालू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं। शो में हर कोई अपना असली गेम खेलना शुरू कर चुका है। हर बार की तरह इस बार भी घर में जोड़ियां बननी शुरू हो गई हैं। शो में एक नई प्रेम कहानी देखने को मिल रही है।

घर में शुरू हुई एक नई लव स्टोरी
हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि देसी छोरा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक हैं। बिग बॉस के घर में शुरू से ही इन दिनों के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। ऐसे में वीकेंड का वार में सलमान नतालिया से पूछते हैं,’ मृदुल आपको कैसा लगता है।’ इसपर नतालिया कहती हैं, ‘मृदुल है मेरी जान।’ बस फिर क्या था नतालिया की बात सुनकर मृदुल, सलमान और तमाम घरवाले मुस्कुराते नजर आते हैं।



मृदुल ने नतालिया संग किया डांस
नतालिया की बात सुनकर मृदुल फूले नहीं समांए। उसके बाद सलमान दोनों को कहते हैं कि आओ दोनों डांस करके दिखाओ। सलमान के कहने की देर थी कि मृदुल तुरंत नतालिया का हाथ पकड़कर उनके साथ डांस करने के लिए तैयार हो गए। दोनों ने सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘दिल दियां गल्लां’ गाने पर डांस किया। दोनों को एक साथ देख सलमान और सभी घरवाले बेहद ही खुश नजर आते हैं।

घुटने पर बैठे मृदुल
इसके बाद सलमान के कहने पर मृदुल को घुटने पर बैठकर नतालिया को पोलिश भाषा में कुछ बोलने को कहते हैं। जैसा सलमान बोलते हैं वैसा ही मृदुल नतालिया से कहते हैं। बाद सलमान नतालिया से कहते हैं कि बताओ मैंने मृदुल से क्या बुलवाया। इसपर नतालिया कहती हैं कि मृदुल ने कहा मुझसे शादी करोगी। ये सुनकर मृदुल कहते हैं, ‘मजा बहुत आ रहा है।’ बता दें कि पहला वीकेंड का वार काफी खास रहा। दूसरी तरफ सलमान ने कई घरवालों की क्लास भी लगाई।

Share:

  • मोहम्मद रफी के लिए ना लिख पाने का अफसोस, जावेद अख्तर बोले- किस्मत ने यह मौका नहीं दिया

    Sun Aug 31 , 2025
    डेस्क। मुंबई (Mumbai) में शनिवार को मशहूर गायक मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) की याद में एक खास संगीतमय कार्यक्रम (Musical Program) आयोजित हुआ। इस मौके पर दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और अभिनेता जितेन्द्र विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का नाम था ‘रूह-ए-रफी’, जिसमें संगीत की दुनिया के कई कलाकारों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved