img-fluid

नया मास्टर प्लान: लालघाटी से भैंसाखेड़ी तक नई बनेगी सड़क

October 08, 2020

  • पूज्य सिंधी पंचायत ने रखे सुझाव

संत नगर। मास्टर प्लॉन में तालाब के किनारे विकास का प्रावधान और लालघाटी से भैंसाखेड़ी तक प्रस्तावित सड़क संतनगर के सूरत बदल सकती है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुझाव और आपत्तियों में संतनगर के विकास का पक्ष उपनगर की सर्वाधिक सदस्य वाली सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत ने रखा। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने कहा कि मास्टर प्लान ड्राफ्ट 2031 में जो प्रस्तावित बाई पास सड़क लालघाटी से भैसाखेड़ी तक प्रस्तावित है। वह विकास की राह खोल सकती है।
चांदवानी ने संतनगर के विकास में उपेक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि संतनगर में कपड़े व बर्तन की थोक मण्डी है। प्रदेश में इंदौर के बाद यहां कपड़े का सबसे अधिक कारोबार होता है। आसपास के शहरों की कपड़ा और बर्तन की कारोबारी जरूरत संतनगर पूरा करता है, लेकिन भीड़भाड़ के कारण यातायात अस्त-व्यस्त हो रहता है। नए मार्ग बनने से लालघाटी इंदौर मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। अन्य खाली जगहों पर सरकारी हाउसिंग प्रोजेक्ट भी आकार ले सकेंगे।

Share:

  • वैवाहिक आयोजनों से लौटेगी बाजार में रौनक

    Thu Oct 8 , 2020
    नवंबर-दिसंबर में कम मुहूर्त में अधिक शादियों का मुहूर्त भोपाल। इस बार देव जागने के साथ ही 25 नवंबर से वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा। साल 2020 के इस अंतिम वैवाहिक सीजन के आठ मुहूर्त पर जमकर शहनाई बजेगी। इन मुहूर्तों पर विवाह के लिए पंडित, हलवाई, टेंट और गार्डन की बुकिंग अभी से शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved