img-fluid

Suzuki Swift मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही नई माइक्रो SUV, कई आकर्षक खूबियों से होगी लैस

November 28, 2021

नई दिल्ली। दुनिया भर के कई देशो में पॉप्युलर हैचबैक सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल अगले साल डेब्यू करने वाला है। यह इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल होगा। Swift Sport साल 2023 में लॉन्च होगी। हालांकि इस बारे में कोई तय लॉन्च की तारीख या टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। अब खबर है कि कंपनी स्विफ्ट पर आधारित एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है।

माइक्रो एसयूवी लाएगी सुजुकी
कंपनी की यह छोटी एसयूवी भारत (India) में टाटा पंच से सीधी टक्कर लेगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार इग्निस से ऊपर और विटारा से नीचे प्लेस की जाएगी। हालांकि अभी इंडिया लॉन्च की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च होने के बाद भी इसका सफर कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी।


सुजुक स्विफ्ट क्रॉस होगा नाम
इस कार को कंपनी सुजुक स्विफ्ट क्रॉस (Suzuki Swift Cross) नाम से लॉन्च करोगी। भारत में मारुति के साथ यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट क्रॉस (Maruti Suzuki Swift Cross) नाम से लॉन्च हो सकती है।

बात करें सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की तो माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को Suzuki Swift Sport नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे। दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है। वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है।

Share:

  • दुनिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! दाऊद की मदद से आतंकियों को मिल सकते हैं पाकिस्तान के परमाणु हथियार

    Sun Nov 28 , 2021
    इस्लामाबाद: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की आतंकवादी संगठनों से सांठगांठ और पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की कालाबाजारी परमाणु वैज्ञानिक (Nuclear Scientist) एक्यू खान के लिए 2009 में मुंबई में 26/11 हमलों (26/11 Attack) के बाद अमेरिकी सीनेट (US Senate) की सुनवाई में चिंता का विषय बन गई. उस समय की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved