img-fluid

रेलवे का नया ऑफर, आने और जाने का ट्रेन टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट

August 09, 2025

नई दिल्ली. रेलवे (Railways) ने यात्रियों (Passengers) के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम (Round trip package scheme) का ऐलान किया है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% (20% discount) की छूट मिलेगी. यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.

रेलवे ने त्योहारों के सीजन में भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी.


यह योजना 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इसके तहत पहले यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की तारीख के लिए बुक करना होगा. इसके बाद वापसी (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तारीख के लिए ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक किया जा सकेगा.

बेस किराए पर मिलेगी छूट
इस स्कीम में छूट तभी मिलेगी जब दोनों तरफ का टिकट एक ही यात्रियों के नाम से और कन्फर्म हो. रिटर्न टिकट की बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा. छूट केवल रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर दी जाएगी. रेलवे ने बताया कि यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की गई है, ताकि त्योहारों के समय ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर इस्तेमाल हो सके.

Share:

  • ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने वाली धमकी बेअसर, रूस से तेल खरीद पर चीन ने भी दिया भारत जैसा जवाब

    Sat Aug 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । चीन(China) ने रूस से तेल खरीदने(buy oil) का बचाव किया है और इसे पूरी तरह से जायज व कानूनी बताया है। बीजिंग(beijing) की ओर से यह बयान अमेरिका(America) के नए टैरिफ(New tariffs) लगाने की धमकी के बाद आया है। यूएस ने हाल ही में भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved