मुंबई (Mumbai) । साउथ एक्टर प्रभास (south actor prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (adipurush) एक बार फिर चर्चा में है। अक्षय तृतीया के अवसर पर, ‘आदिपुरुष’ (adipurush) की टीम ने पांच अलग-अलग भाषाओं में उनकी एक लिरिकल ऑडियो क्लिप शेयर की है। दरअसल इस फिल्म का टीजर पिछले साल शेयर किया गया था। उस वक्त इसमें वीएफएक्स इफेक्ट (vfx effect) देखकर दर्शकों ने कहा था कि यह किसी कार्टून फिल्म की तरह है। इसी बीच अब ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है।
साथ ही प्रभास का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस फिल्म में प्रभास श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। प्रभास हाथ में धनुष बाण लिए भगवान श्री राम के रोल में नजर आ रहे हैं और इस ऑडियो क्लिप में ‘तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे. दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे, तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम” सुनाई दे रहा है। यह लिरिकल ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हर जगह इसकी चर्चा हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved