img-fluid

भाजपा की प्रोफेशनल मीट में पहली बार नजर आए नए प्रोफेशनल्स 

June 12, 2025

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष होने पर भाजपा द्वारा आयोजित की गई प्रोफेशनल मीट में पहली बार प्रोफेशनल्स की भीड़ नजर आई। अब तक हमेशा आयोजित होने वाले इस तरह के कार्यक्रम में जो समूह आता था उससे अलग हटकर बड़ी संख्या में प्रोफेशनल बुलाए गए। इसके लिए वार्ड से लेकर बाजार तक में कोशिश की गई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पर आयोजित प्रोफेशनल मीट को संबोधित किया। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब भाजपा द्वारा प्रोफेशनल मीट रखी गई हो।

इसके पहले भी कई बार भाजपा की ओर से इस तरह के आयोजन किए गए हैं। इस तरह के आयोजन में हमेशा गिने-चुने, चुनिंदा चेहरे ही नजर आते हैं। बाकी तो नॉन-प्रोफेशनल की भीड़ से सभागार को भर लिया जाता है। प्लानिंग के तहत हर वार्ड के पार्षद से उसके वार्ड के 25 प्रोफेशनल के नाम और मोबाइल नंबर लिए गए। हर मंडल अध्यक्ष से उसके मंडल के क्षेत्र के 10 प्रोफेशनल के नाम और नंबर लिए गए। विभिन्न समाज के अध्यक्ष, व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष, मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के अध्यक्ष, टीचर्स एसोसिएशन, प्रोफेसर्स संगठन, स्कूल एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से चर्चा कर वहां के प्रोफेशनल से एप्रोच की गई।

इस पूरी मेहनत का परिणाम यह हुआ कि इस बार प्रोफेशनल मीट में प्रोफेशनल का अलग समूह नजर आया। नगर अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि हमेशा इस तरह के कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद को कोई पूछता भी नहीं था। उसकी भूमिका को भीड़ जुटाने तक सीमित कर दिया जाता था। इस बार जब पार्षद और मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी देकर नाम मांगे गए और काम कराया गया तो उससे प्रोफेशनल मीट का चेहरा बदल गया।

जिला मीट में आज… रोजगार मंत्री
शहर भाजपा इकाई की प्रोफेशनल मीट का आयोजन तो कल हो गया, लेकिन जिला भाजपा इकाई की प्रोफेशनल मीट आज होगी। इस मीट में प्रदेश सरकार में कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल भी भाग लेंगे।

Share:

  • दो प्रमुख दावेदारों के नामांकन निरस्त

    Thu Jun 12 , 2025
    युवा कांग्रेस के चुनाव में नया मोड़ अब अमित पटेल के निर्विरोध निर्वाचन के आसार इंदौर। युवा कांग्रेस के चुनाव में नया मोड़ आ गया है। इंदौर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के दो प्रमुख दावेदारों के नामांकन निरस्त हो गए हैं। इसके साथ ही अब पार्षद पति अमित पटेल के निर्विरोध निर्वाचित होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved