
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने अंतरराष्ट्रीय आगमन (International Arrival) के लिए दिशा-निर्देशों (Guidelines) में संशोधन किया है, जिसमें सिफारिश की गई कि सभी यात्री पहले की तरह सात दिनों के होम क्वारंटीन (Home Quarantine) के बजाय अगले 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करें. 14 फरवरी से लागू होने वाले संशोधित दिशा-निर्देशों (Guidelines) में ‘जोखिम वाले देशों’ और अन्य देशों (International Flights) का सीमांकन भी हटा दिया गया है.
इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘जोखिम वाले देशों और अन्य देशों का सीमांकन हटा दिया गया है. तदनुसार आगमन के बाद सैंपल देने और परिणाम प्राप्त होने तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा कि 8वें दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण करने और उसे एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता समाप्त हो गई है. सभी देशों के दो फीसदी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. सैंपल जमा करने के बाद यात्री एयरपोर्ट से बाहर जा सकते हैं.
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि यात्री में खुद की स्वास्थ्य निगरानी के तहत कोविड -19 के मामले विकसित करते हैं, तो वे तुरंत सेल्फ आइसोलेट हो जाएंगे और अपनी निकटतम स्वास्थ्य सुविधा में रिपोर्ट करेंगे या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर (1075) राज्य हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved