मुंबई (Mumbai) जो फिल्म महज एक सवाल, ‘व्हाट इज फर्रे? (vhaat ij pharre)’ से शुरू हुई, वह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। हां, इस फिल्म में अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और साहिल मेहता (Alizeh, Zane Shaw, Prasanna Bisht and Sahil Mehta) नज़र आयेंगे और उन्होंने पहली झलक में ही लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि अभिनय भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फर्रे के ट्रेलर के समय से ही टाइटल ट्रैक की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना घर पे पार्टी… रिलीज़ होने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा गाना मचा दे तबाही… रिलीज कर दिया है, जिसे सुनिधि चौहान ने स्वरबद्ध किया है।इस गाने के बारे में अच्छी बात यह है कि इसमें जश्न का माहौल है और इस गाने में एक मजेदार एलिमेंट अलीजेह जोडती है। सुनिधि चौहान का गाना आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा। अलिज़ेह के दमदार प्रदर्शन के कारण ही फर्रे की चर्चा बढ़ी है। मचा दे तबाही… का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है और गीत अभिषेक दुबे ने लिखे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved