img-fluid

पुणे दुष्‍कर्म मामले में आया नया मोड़, पीड़िता ने खुद निकाली थी सेल्फी, धमकी भी लिखी, आरोपी भी परिचित

July 05, 2025

नई दिल्‍ली । पुणे (Pune) में 22 वर्षीय इंजीनियर (Engineer) के साथ डिलेवरी बॉय (Delivery Boy) द्वारा किए गए कथित दुष्कर्म के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। शुरुआती जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया आरोपी पीड़िता की जान पहचान का ही है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले पर और ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि वह दोनों एक ही समुदाय से हैं और आपस में दोस्त हैं। पीड़िता ने खुद ही संदिग्ध आरोपी के साथ सेल्फी खींची थी और उस पर धमकी लिखी थी।

स्थानीय पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद पता चला कि महिला ने खुद ही संदिग्ध आरोपी के साथ सेल्फी ली थी, जिसमें व्यक्ति का चेहरा भी साफ दिख रहा था। हालांकि बाद में उसने उसे क्रॉप कर दिया और उस पर धमकी भरा संदेश भी टाइप कर दिया।

उन्होंने कहा, “इसके अलावा शुरुआती बयानों में जो केमिकल के जरिए बेहोश करने के बयान दिए गए थे वह भी बेबुनियाद थे। ऐसे किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हम अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि पीड़िता ने आखिर कार बलात्कार का आरोप क्यों लगाया। अभी भी इस मामले की जांच चल रही है। क्योंकि लड़की की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है।


इससे पहले 22 वर्षीय महिला ने दावा किया था कि बुधवार शाम को कोंढवा इलाके में स्थित उसके फ्लैट में एक व्यक्ति डिलेवरी एजेंट के रूप में घुस आया था उस समय वह अकेली थी। उसने किसी स्प्रै के जरिए उसको बेहोश कर दिया और बाद में उसके साथ बलात्कार किया। जब उसे होश आया तब तक आरोपी वहां से जा चुका था। जाने से पहले, आरोपी ने उसके फोन से एक सेल्फी ली, जिसमें उसकी पीठ और चेहरे का एक हिस्सा दिखाई दे रहा था। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने चेतावनी देते हुए एक संदेश छोड़ा कि उसने उसकी तस्वीरें ली हैं और अगर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर जारी कर देगा। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो शुक्रवार को उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति बाद में महिला का दोस्त ही निकला।

Share:

  • भारत-US व्यापार समझौते को लेकर राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले-PM मोदी ट्रंप के आगे झुक जाएंगे

    Sat Jul 5 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को भारत-अमेरिका (India-US)  व्यापार समझौते (trade agreement) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) पर हमला बोला। दरअसल वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर समयसीमा के तहत कोई डील नहीं करेगा। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved