img-fluid

‘NTR 22’ पर आया नया अपडेट, जानें किस दिन अभिनेता शुरू करेंगे प्रशांत नील की एक्शन फिल्म की शूटिंग

April 17, 2025

डेस्क। पैन इंडिया स्टार जूनियर एनटीआर अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें ‘वॉर 2’ और ‘NTR 22’ शामिल हैं। यह दोनों ही एक्शन फिल्में हैं। बहरहाल, एनटीआर इन दिनों ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉ़र 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, एनटीआर जल्द ही अपनी 22वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, जूनियर एनटीआर अप्रैल से प्रशांत नील की एक्शन ड्रामा फिल्न की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील बड़े स्तर पर करेंगे। जानकारी के अनुसार, प्रशांत ने इस फिल्म में कई जूनियर कलाकारों को मौका दिया है। फिल्म का यह शेड्यूल अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा।


बहरहाल, जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की इस फिल्म का संभावित नाम ‘NTR 22’ रखा गया है। वहीं इस फिल्म के लिए ‘ड्रैगन’ नाम पर भी विचार किया जा रहा है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ कन्नड़ अभेनित्री रुक्मिणी वसंत नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स मिलकर करेंगे। फिल्म का संगीत रवि बसरूर तैयार करेंगे।

Share:

  • Bhopal: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो का पीसीसी के पास प्रदर्शन, राहुल गांधी का जलाया पुतला

    Thu Apr 17 , 2025
    भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीसीसी के पास रेडक्रास अस्पताल स्थित चौराहे पर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया। गौरतलब है कि विरोध में युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में राहुल गांधी के पुतले जलाए। भोपाल में प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved