img-fluid

यूएस में नया वेरिएंट, भारत में केस बढ़े, हांगकांग-ताइवान में मरीजों की भीड़….

May 27, 2025

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. भारत (India) में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद 1,000 से ज्यादा हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली (Kerala, Maharashtra and Delhi)  ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही विदेश में भी कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.


रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आने वाले कई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में एक नया कोविड वेरिएंट, NB.1.8.1 पाया गया है. CBS न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि कोविड वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी की वजह से बन रहा है.

अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर नया कोविड वैरिएंट NB.1.8.1 मिला CDC के एयरपोर्ट टेस्टिंग पार्टनर जिन्कगो बायोवर्क्स के आंकड़ों के मुताबिक, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन राज्य, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क सिटी क्षेत्र के एयरपोर्ट्स पर पहुंचने वाले इंटरनेशनल यात्रियों में NB.1.8.1 वैरिएंट के मामलों की पहचान की गई है.

हांगकांग और ताइवान में स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती होने और इमरजेंसी रूम में जाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की जानकारी दी है, जिससे सार्वजनिक मास्क पहनने और टीकों और एंटीवायरल दवाओं के स्टोर की कोशिशें की जा रही हैं.

अमेरिका में नया कोविड वेरिएंट
मई 2025 तक, NB.1.8.1 नामक एक नया COVID-19 वैरिएंट, जो ओमिक्रॉन सबलाइनेज JN.1 से आया है. इसे एशिया भर में हाल ही में COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के लिए एक योगदान कारक के रूप में पहचाना गया है और इसे अमेरिका में भी पाया गया है. यह वेरिएंट सबसे पहले चीन में रिपोर्ट किया गया था, जो तेजी से बड़ा स्ट्रेन बन गया. सिंगापुर और हांगकांग सहित एशिया के अन्य इलाकों में भी इसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने NB.1.8.1 को इसके बढ़ते वैश्विक प्रसार की वजह से SARS-CoV-2 वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (VUM) के रूप में नामित किया है. यह वैरिएंट फिर से संयोजक वैरिएंट XDV.1.5.1 से लिया गया है, जिसका सबसे पहला सैंपल 22 जनवरी, 2025 को कलेक्ट किया गया था. इसे आधिकारिक तौर पर 23 मई, 2025 को VUM के रूप में वर्गीकृत किया गया था.

अमेरिका में मौतें
सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कोरोनावायरस से हर हफ़्ते औसतन 350 अमेरिकी लोगों की मौत हुई है. एजेंसी ने कहा कि हताहतों की तादाद तो बहुत ज़्यादा है, लेकिन संक्रमण में कमी आ रही है.

Share:

  • लालू यादव के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी, बेटे की फोटो दिखाकर कहा- जय हनुमान

    Tue May 27 , 2025
    पटना । बिहार (Bihar) के सबसे बड़ी सियासी घराने में इस वक्त शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन इस बीच लालू परिवार (Lalu Family) के लिए एक अच्छी खबर आई है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खुद यह खुशी सभी के साथ शेयर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved