न्यूयॉर्क । अमेरिका में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का बढ़ता खतरा एक नए संकट की ओर इशारा कर रहा है। इसी बीच अमेरिका (US) के नेवादा में एक बर्ड फ्लू (Bird Flu) के एक नए प्रकार के संक्रमण की खबर सामने आई है। इसको लेकर संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नेवादा में एक डेयरी कर्मचारी बर्ड फ्लू के एक नए प्रकार से संक्रमित हुआ है, जो पिछले साल से अमेरिका में फैल रहे बर्ड फ्लू से अलग है।
हालांकि ये संक्रमण पिछले कई बार की तरह घातक नहीं था। व्यक्ति का मुख्य लक्षण आंखों में लालिमा और जलन था, जो डेयरी गायों से जुड़े अधिकांश बर्ड फ्लू मामलों के समान है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और वह ठीक हो गया है।
एक गाय भी संक्रमित
यह नया स्ट्रेन पहले पोल्ट्री से संपर्क में आए एक दर्जन से अधिक लोगों में पाया गया था, लेकिन यह पहली बार है जब गायों में इस संक्रमण का पता चला है। यह घटना नेवादा के चर्चिल काउंटी के एक खेत में हुई थी, जो राज्य के पश्चिमी मध्य हिस्से में स्थित है।
सीडीसी ने दी जानकारी
बढ़ते खतरों को लेकर सीडीसी ने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इस व्यक्ति से वायरस किसी और व्यक्ति में फैला हो। एजेंसी का कहना है कि यह वायरस आम जनता के लिए कम जोखिम वाला है।
बता दें कि वर्तमान में जो बर्ड फ्लू फैल रहा है, वह एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस का एक प्रकार है, जो जानवरों और कुछ इंसानों में फैलता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि 2023 के अंत में गायों में फैलने के बाद, एक नए प्रकार को B3.13 के रूप में पहचाना गया, जो अब तक 16 राज्यों में 962 मवेशियों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले कैलिफोर्निया से हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved