img-fluid

न्‍यूयॉर्क के मेयर का बड़ा ऐलान, दिवाली पर रहेगी स्‍कूलों में छुट्टी

June 27, 2023

न्यूयॉर्क: अमेरिका (America) में भारतीय मूल (Diaspora) के लोगों के बढ़ते दबदबे के चलते अब वहां पर भारत के सबसे बड़े त्‍योहार द‍िवाली (Diwali) पर सरकारी अवकाश घोष‍ित कर द‍िया है. इसके फैसले के बाद अब न्यूयॉर्क शहर में रोशनी के त्योहार दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. अधिकारियों ने यह घोषणा करते हुए इसे भारतीय समुदाय सहित शहर के निवासियों के लिए एक ‘जीत’ बताया.

न्‍यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. उन्होंने सोमवार को सिटी हॉल से की गई एक विशेष घोषणा में कहा क‍ि हमें विश्वास है कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे.

एडम्स ने कहा क‍ि यह एक जीत है… केवल भारतीय समुदाय के महिला व पुरुषों और दिवाली मनाने वाले सभी समुदायों की नहीं, बल्कि यह न्यूयॉर्क की जीत है. इस वर्ष से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी रहेगी. न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से, दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने इस पल के लिए संघर्ष किया है. जेनिफर न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं.


उन्होंने कहा क‍ि आज, मेयर और मुझे पूरी दुनिया के सामने खड़े होकर यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब से दिवाली पर न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में हमेशा छुट्टी रहेगी. जेनिफर ने कहा कि दिवाली की छुट्टी को कानून में शामिल किया जाना चाहिए. समुदाय और प्रवासी नेताओं के साथ-साथ शहर के अधिकारियों व सांसदों के बीच एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर लगातार बदल रहा है और दुनियाभर के समुदायों का स्वागत कर रहा है.

न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स ने कहा कि शहर में स्कूली बच्चों के लिए दिवाली की छुट्टी की घोषणा करना, दिवाली पर स्कूल बंद रखने से ज्यादा इस बात पर जोर देता है कि हम अपनी सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम उन्हें दिवाली तथा उसके इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं. बैंक्स ने कहा क‍ि मैं उन सभी बच्चों, परिवारों और न्यूयॉर्क शहर के आसपास के समुदायों के लिए खुश हूं, जो इस त्योहार की विरासत तथा इतिहास के बारे में और अधिक जान पाएंगे.

Share:

  • पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

    Tue Jun 27 , 2023
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई नेताओं ने की अगवानी भोपाल। पूरे देश को आज मिलने वाली वंदे भारत (vande bharat) की सौगात की शुरुआत भोपाल से करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने जहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर प्रदेश को मिली दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved