
संत नगर। उपनगर की गरीब बस्तियों में न्यू यंग स्टार क्लब द्वारा बहनों को राखियां चॉकलेट बिस्कुट बांटे गए। क्लब के संयोजक दिनेश रायचंदानी एवं अध्यक्ष नरेश लोधी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बहनों को राखियां बाजार से नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते क्लब द्वारा यहां की सभी गरीब बस्तियों में बहनों को राखियां वितरित करने का अभियान चलाया है जिसके तहत वन ट्री हिल स्थित राहुल नगर में राखियां बांटने का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री योजना प्रचार प्रसार समिति की जिला महिला विंग की प्रभारी मुस्कान हीरानंदानी भी शामिल थी। दिनेश राज ने बताया कि राखी वितरण का कार्यक्रम जन्माष्टमी पर्व तक चलता रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved