img-fluid

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

November 23, 2020

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने महीने भर के न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोमवार तड़के रवाना हो गई। न्यूजीलैंड पहुँचने पर, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिन के क्वारन्टीन में होगी।

टीम के दौरे पर रवाना होते समय कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, “अगला पड़ाव, न्यूजीलैंड।” पाकिस्तान की टीम दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। श्रृंखला का पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर दूसरा और तीसरा 20 और 22 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद पहले टेस्ट 26 और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी।

इससे पहले रविवार को बल्लेबाज फखर जमान को न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया। वह बुखार से पीड़ित हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि फखर को दौरे से हटाने का फैसला बाकी टीम के सदस्यों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एटीपी फाइनल्स: मेदवेदेव ने थीम को हराकर जीता खिताब

    Mon Nov 23 , 2020
    लंदन। रूस के दानिल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। मेदवेदेव ने फाइनल में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थीम को 4-6, 7-6, 6-4 से मात दी। यह मेदवेदेव के करियर का अबतक सबसे बड़ा खिताब है। यूएस ओपन चैंपियन थीम ने पहला सेट जीत कर इस मैच में अच्छी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved