img-fluid

न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इस युवा प्लेयर को पहली बार मिला मौका

December 23, 2024

नई दिल्‍ली । श्रीलंका के खिलाफ (against sri lanka)खेली जाने वाली 3-3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज(ODI and T20 International series) के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान(New Zealand team announced) हो गया है। मिचेल सैंटनर रेगुलर कैप्टन के तौर पर पहली बार व्हाइट बॉल टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। खासकर टी20आई टीम में। ऑकलैंड के बल्लेबाज बीवन जैकब्स को पहली बार टी20आई सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जबकि मिच हे विकेटीकीपिंग करने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआत शनिवार 28 दिसंबर से होने वाली है।

22 साल के बीवन जैकब्स ने घरेलू क्रिकेट मे दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उनको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। मुंबई के लिए इस बार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर खेलने वाले हैं। बीवन जैकब्स सोमवार को टी20 वॉर्मअप मैच खेले, जहां उन्होंने 16 गेंदों में तूफानी 39 रन बनाए। ऐसे में उनको डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। 13 सदस्यीय टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चुनी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज है।


इस सीरीज के बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी फाइनल 15 का ऐलान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए करेगा, जो पाकिस्तान और किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जानी है। जैक फॉक्स, मिच हे और टिम रॉबिन्सन पहली बार अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है, जिन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ पिछले महीने अच्छा प्रदर्शन किया था।

विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने एक T20I मैच में सबसे ज्यादा डिस्मिसल हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 5 कैच और एक स्टंपिंग दांबुला टी20 मैच में की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि मिच हे टी20आई सीरीज में विकेटकीपर होंगे, लेकिन वनडे सीरीज में कीपिंग कवर के तौर पर शामिल किए गए हैं। टॉम लैथम, विल ओराउर्की और विल यंग टीम के साथ वनडे सीरीज से जुड़ेंगे। वहां लैथम विकेटकीपिंग करेंगे। ये तीनों जैकब्स, फॉक्स और रॉबिन्सन की जगह लेंगे।

न्यूजीलैंड की टी20आई टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मिच हे, मैट हेनरी, बीवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और नैथन स्मिथ

न्यूजीलैंड की वनडे टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ऑराउर्की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नैथन स्मिथ और विल यंग

Share:

  • Pushpa 2 : 'बाहुबली 2' से आगे निकली 'पुष्पा 2' रच दिया इतिहास

    Mon Dec 23 , 2024
    मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इस वक्त धमाल मचा रही है। सुकुमार (Sukamar) के निर्देशन में बनी की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में एक बार फिर से अल्लू और रश्मिका मंदाना (Allu and Rashmika […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved