img-fluid

England tour के लिए New Zealand’s की टेस्ट टीम घोषित

April 08, 2021

ऑकलैंड। आगामी इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए 20 सदस्यीय न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (New Zealand’s Test team) की घोषणा (announced) कर दी है। टीम में वेलिंगटन फायरबर्ड्स के 21 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र और ओटागो वोल्ट्स के स्विंग-गेंदबाज जैकब डफी नए चेहरे हैं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ एकदिनी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित करने वाले डेवोन कॉनवे को भी टीम में शामिल किया गया है,जो अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा 25 मई को समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद टीम लॉर्ड्स में 02 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन में 10 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद कीवी टीम 18 जून को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरियस मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।

Share:

  • रात के अंधेरे में अपने ही परिवार पर किया हथौड़े से हमला, मां-भाई की जान ले ली

    Thu Apr 8 , 2021
    जयपुर। राजस्थान के अजमेर में एक दिल दहलादेने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। यहां एक शख्स ने अपनी मां और भाई की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसने पिता और अन्य तीन भाईयों के हत्या का प्रयास भी किया। शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए जिससे उनकी जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved