
महिदपुर। शनिवार को नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली, उपाध्यक्ष राजाराम कहार एवं उपस्थित पार्षदगणों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका हॉल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान थे। अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कैलाशचंद ठाकुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आर के रॉय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। उसके बाद शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। परम्परा अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाशचंद वर्मा के द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया एवं निधि पटेल उपयंत्री द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नानीबाई का तथा लक्ष्मण प्रसाद साहू सहायक यंत्री द्वारा उपाध्यक्ष एवं अन्य मंचासीन अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved