
नई दिल्ली । AIADMK महासचिव एडापड्डी(General Secretary Edapaddi) के पलानीस्वामी(K Palaniswami) ने कहा कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हर नवविवाहित महिलाओं को रेशम की साड़ी गिफ्ट में दी जाएगी। रेशम के बुनकरों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि वह उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा, राज्य में रेशम हस्तशिल्पकारों के लिए जो कुछ भी हो सकेगा किया जाएगा। नई दुल्हनों को रेशम की साड़ी गिफ्ट में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयललिता द्वारा शुरू की गई शादी सहायता स्कीम की तहत नवविहिताओं को मंगलसूत्र के लिए सोना भी दिया जाएगा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की इस टिप्पणी कि “भाजपा अन्नाद्रमुक को निगल जाएगी’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘स्टालिन कहते हैं कि भाजपा पलानीस्वामी को निगल जाएगी। क्या पलानीस्वामी कोई कीड़ा है जिसे मछली निगल जाएगी? आप ही अपने सहयोगियों को निगल रहे हैं।’’
तंजावुर में एक रोड शो के दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की उपस्थिति कम हो रही है, कम्युनिस्ट गायब हो रहे हैं और एक अन्य सहयोगी वीसीके द्रमुक से चिपकी हुई है।
अस्पताल में भर्ती हैं सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को सोमवार सुबह सैर के दौरान ‘हल्का चक्कर’ आ गया जिसके बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है। उदयनिधि ने कहा, ‘उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले दो-तीन महीनों के उनके व्यस्त कार्यक्रम का उन पर बुरा असर पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved