img-fluid

महारानी एलिजाबेथ समेत कई हस्तियों की मौत की खबर, जानिए कितनी सच्चाई

November 17, 2020


पेरिस । दुनिया भर की कई हस्तियों (many celebrities) के निधन का समाचार प्रसारित करने के बाद फ्रांस के रेडियो स्टेशन (French radio station) ने इसके पीछे तकनीकी दिक्कत का हवाला देकर माफी मांगी है।

दरअसल, फ्रांस के आरएफआई रेडियो स्टेशन ने कई हस्तियों को मृत घोषित कर दिया था। इनमें क्वीन एलिजाबेथ, दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ पेले, अभिनेता क्लिंट ईस्टवुड और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई का नाम भी शामिल है। रेडियो स्टेशन ने सोमवार को इसे लेकर माफी मांगी।

रेडियो स्टेशन ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए इसके लिए तकनीकी दिक्कत को जिम्मेदार ठहराया। रेडियो स्टेशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘हम संबंधित लोगों से क्षमा मांगते हैं और उनसे भी माफी मांगते हैं जो हमें फॉलो करते हैं और हम पर भरोसा करते हैं। हम इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

आरएफआई ने गलती से जिन हस्तियों के निधन की सूचना प्रसारित की थी, उसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, क्यूबा के नेता राउल कास्त्रो, अभिनेत्री सोफिया लॉरेन और ब्रिजिट बार्डोट के नाम शामिल हैं। इन सभी हस्तियों की आयु 80 से 90 साल के बीच है। इसके अलावा फ्रांस के प्रसिद्ध व्यापारी बर्नार्ड टेपी (77) की मौत की खबर भी आरएफआई ने चलाई। बता दें कि बर्नार्ड टेपी ने निधन की फर्जी खबरें पहले भी चल चुकी हैं।

Share:

  • दिल्‍ली में पकड़े गए दो संदिग्‍ध कश्‍मीरी आतंकी

    Tue Nov 17 , 2020
    नई दिल्‍ली। राजधानी के सराय काले खां इलाके से दो संदिग्‍ध आतंकवादियों को पकड़ा गया है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब सवा 10 बजे मिलेनियम पार्क से इन दोनों को उठाया गया। पुलिस को इनके वहां पहुंचने की भनक मिली थी जिसके बाद जाल बिछाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्‍ध आतंकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved