img-fluid

ATM से 1 मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट नहीं निकालने की खबर फर्जी… फैक्ट चेक में सच आया सामने

January 03, 2026

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) पर कई बार ऐसे बातें वायरल हो जाती हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं रहता है। लेकिन अधिक शेयर होने की वजह से लोगों को ऐसे पोस्ट भ्रम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम (ATM) के जरिए 500 रुपये के नोट (500 Rupee Notes) नहीं निकाले जा सकेंगे। वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) इनके वितरण पर रोक लगा रहा है। इसके साथ ही मैसेज में कहा गया है कि मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।


क्या है सच्चाई?
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम की तरफ से कहा गया है कि इस तरह के वायरल पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें, पीआईबी की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। पीआईबी की टीम की तरफ से कहा गया है कि 500 रुपये के नोट्स पर कोई भी प्रतिबंध रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नहीं लगाया है। ना ही इन्हें चलन से बाहर किया गया है। ऐसे में लोग इसका उपयोग करते रहेंगे। बता दें, पीआईबी की टीम ने ऐसे पोस्ट से गुमराह ना होने और इसे अधिक शेयर करने से बचने की सलाह लोगों को दी है।

यह पहली बार नहीं है जब इस तरफ के पोस्ट 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल हुए हैं। इससे पहले भी कई बार 500 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने की भ्रामक चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। ऐसे में इस तरह के किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने पर उसे वेरिफाई जरूर कर लें।

एटीएम में मिलते हैं अधिकतर 500 रुपये के नोट
अधिकतर एटीएम में 500 रुपये के नोट ही ज्यादा मिलते हैं। कुछ एटीएम में 100 रुपये, 200 रुपये के नोट भी रहते हैं। ऐसे में अगर सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला होता है तो लोगों के सामने अचानक से बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

Share:

  • बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए 'एंटी-इंडिया' कनेक्शन के आरोप

    Sat Jan 3 , 2026
    नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद (Umar Khalid) के समर्थन में अमेरिका (US MPs)  के आठ सांसदों ने आवाज उठाई है। अमेरिका में विपक्ष में बैठी डेमोक्रेटिक पार्टी के आठ सांसदों ने यह पत्र अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved