
मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली में रहने वाले 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी तय हो गई है। मंसूरी अगले महीने शादी करने वाले हैं और वो अपनी शादी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।
पीएम मोदी और सीएम योगी को भी भेजेंगे निमंत्रण
मंसूरी ने बताया कि मैं अगले महीने शादी करने जा रहा हूं। मैं अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी और सीएम योगी को भी दूंगा। मैं दिल्ली जाकर उन्हे आमंत्रित करने वाला हूं।
7 नवंबर को बुशरा से होगी अजीम की शादी
शामली के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) की शादी बुशरा से हो रही है। अजीम की तरह बुशरा की भी लंबाई काफी कम है और वह केवल दो फुट की ही है। ऐसे में इन दोनों की शादी इसी साल सात नंवबर को होने वाला है।
27 साल के अजीम अपने शादी को लेकर काफी परेशान थे। उनकी लाख कोशिशों के बाद जब उन्हें कोई लड़की नहीं मिली तो इसके लिए उन्होंने इसी साल मार्च में पुलिस से भी मदद मांगी थी। जानकारी के अनुसार, अजीन इस सिलसिले में मीडिया से भी संपर्क किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved