
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों(assembly elections) में मिली जीत से फिर से लय में वापस (back in form with a win)आ गई है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)में अकेले दम पर बहुमत से चूकने वाली बीजेपी ने पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली आदि में चुनाव जीते हैं, जिससे विपक्षी इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। अब एक ताजा सर्वे में सामने आया है कि यदि अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी, जबकि कांग्रेस की सीटें कम हो सकती हैं। इसके अलावा, सर्वे में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में भी पता चला है। सर्वे में यह सवाल पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद किसे अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए, इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, अमित शाह को लगभग एक फीसदी ज्यादा वोट मिले।
सर्वे में 26.8 फीसदी लोगों ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के बाद देश का अगला प्रधानमंत्री अमित शाह को बनना चाहिए। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को 25.3 फीसदी लोग चाहते हैं कि वे देश के अगले पीएम बनें। इसके अलावा, नितिन गडकरी को 14.6 फीसदी लोग, राजनाथ सिंह को 5.5 फीसदी लोग और शिवराज सिंह चौहान को 3.2 फीसदी लोगों ने वोट दिया है कि वे इन्हें अगला पीएम देखना चाहते हैं। इतना ही नहीं, सर्वे में लोगों से पूछा गया कि देश का अब तक का सबसे बेहतरीन पीएम कौन हैं। इस पर पीएम मोदी को 50.7 फीसदी वोट मिले, जबकि 13.6 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को चुना, जबकि 11.8 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम चुना। वहीं, 10.3 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया।
बता दें कि सर्वे में सामने आया है कि यदि अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को बहुमत मिल सकता है। बीजेपी को 281 सीटें आ सकती हैं, जबकि कांग्रेस की सीटें कम होकर 78 रह सकती है। हाल के आम चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी 240 सीटों पर विजयी रही थी। बता दें कि यह सर्वे सी वोटर एजेंसी ने किया है और इसमें दो जनवरी से 9 फरवरी के बीच लोगों से उनकी विभिन्न मुद्दों पर राय ली गई है। देश की सभी 543 सीटों पर 54,418 लोगों से बातचीत की है, जबकि पिछले 24 हफ्तों में 70 हजार से ज्यादा लोगों से भी उनकी राय ली गई। सर्वे एजेंसी का दावा है कि उसने यह सर्वे करने के लिए उसने 1 लाख 25 हजार 123 लोगों से बात करके उनकी राय को जाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved