img-fluid

NGO की टीम प्रवासी सम्मेलन के दौरान करेगी यातायात टीम की मदद

December 17, 2022

महापौर भार्गव ने की ट्रैफिक डीसीपी जैन से बात
पुलिस कमिश्नर, यातायात विभाग, महापौर और एनजीओ की बैठक
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) के दौरान आने वाले प्रवासी भारतीयों के सामने शहर के यातायात (Traffic) को लेकर एक अच्छी छवि बनाने के लिए शहर के महापौर कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहे एनजीओ और शहर के अन्य एनजीओ के वॉलिंटियर्स यातायातकर्मियों के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालते नजर आएंगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने इस संबंध में ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन से चर्चा कर ली है। कल इसी संबंध में पलासिया कंट्रोल रूम पर इन एनजीओ की बैठक भी होना है। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन ने बताया कि कल केवल एक सामान्य बैठक रखी गई है, जो तैयारी के संबंध में होगी। अगले शनिवार को शामिल सभी एनजीओ के वॉलिंटियर्स को दो घंटे के ओरिंटेशन प्रोग्राम में शहर के यातायात को संभालने और चौराहों पर ड्यूटी करने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि यातायात के अधिकारियों और जवानों के साथ इन वॉलिंटियर्स का तालमेल सही रहे।
50 प्रमुख चौराहों पर 500 से ज्यादा वॉलिंटियर्स
शहर के 50 प्रमुख और बड़े चौराहों पर यातायातकर्मियों और अधिकारियों के साथ 20 से ज्यादा एनजीओ के 500 से ज्यादा वॉलिंटियर्स यातायात व्यवस्था संभालते नजर आएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर के ट्रैफिक को लेकर दुनिया में कोई भी गलत छवि न जाए, इसे लेकर वॉलिंटियर्स की मदद ली जा रही है। कल इसी संबंध में यातायात विभाग के आला अधिकारियों के साथ इन एनजीओ और वॉलिंटियर्स की बैठक भी रखी गई है। इसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद होंगे।

Share:

  • मोदी पर बयान, देश गुस्से में

    Sat Dec 17 , 2022
    बिलावल पर बवाल… देशभर में प्रदर्शन… साधु-संत भी सडक़ों पर उतरे नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर जहां देश में जबरदस्त गुस्सा है, वहीं भाजपा पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved