
नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को बेंगलुरु (Bengluru) के एक एनएचएआई अधिकारी (NHAI officer) और एक निजी कंपनी के तीन अन्य (Three others) को 20 लाख रुपये की रिश्वत के मामले (Rs. 20 Lakh Bribery case) में गिरफ्तार किया (Arrested) है।
सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, इस महीने की शुरूआत में एनएचएआई के अधिकारी और दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब, नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि, गुरुग्राम और भोपाल सहित आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी की गई।
आरोपियों की पहचान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), बेंगलुरु के क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन, महाप्रबंधक रत्नाकरण साजीलाल, अधिकारी सुनील कुमार वर्मा और अनुज गुप्ता के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, उन्होंने कहा कि एजेंसी “बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए रिमांड मांगेगी।” “हमें बहुत सारे सबूत रिकवर करने हैं। आरोपी से भी आमना-सामना कराया जाएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved