
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) आतंकी समूह (Terrorist Group) इस्लामिक स्टेट (IS) से कथित संबंध रखने के आरोप में (For Alleged Links) 10 लोगों को (10 People) हिरासत में लिया गया (Detained) ।
सूत्रों ने कहा, उन्हें जबलपुर में हिरासत में लिया गया है। उनके आतंकी समूह आईएस से संबंध हैं। अधिकारी इस सिलसिले में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में एनआईए ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं, जो आतंकी फंडिंग और देश के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने से संबंधित है। पिछले हफ्ते, एनआईए ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) कैडर से संबंधित परिसरों पर छापा मारा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved