img-fluid

देशभर में 200 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए, ईडी और आयकर के अधिकारी टूट पड़े छापे

February 21, 2023

आय और आतंक पर टूटा कहर
मंगलवार। देश की सभी प्रमुख जांच एजेंसियों ने आज आतंकी मददगारों के साथ ही गैंगस्टर और कारोबारियों को निशाना बनाते हुए देशभर में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगभग 15 से अधिक बड़े राज्यों में 200 से अधिक ठिकानों पर इस छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग, ईडी और एसआईए के 2 हजार से अधिक अफसरों ने एक साथ धावा बोला।


एनआईए : 70 ठिकानों पर छापे
एनआईए ने गैंगस्टरों के खिलाफ मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के 70 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। जिन राज्यों में छापे मारे गए, उनमें मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ और गुजरात शामिल हैं। एनआईए ने लगभग एक दर्जन गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया है।


आयकर विभाग
उधर कंटेनर और पैकेजिंग का कारोबार करने वाली यूप्लेक्स लिमिटेड के 64 ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग के 500 अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड, , महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात के ठिकानों पर छापामारी की है।


घाटी में टेरर फंडिंग को लेकर धावा
उधर जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में राज्य की जांच एजेंसी एसआईए ने बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, सोपोर के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारकर आतंकियों की मदद करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है और कई मददगारों का भांडा फूटेगा।

Share:

  • अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपतियों के बाल, जानिए क्या है मिशन

    Tue Feb 21 , 2023
    वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज वॉशिंगटन, जॉन एफ केनेडी, वाइट डी आइजनहावर और रोनाल्ड रीगन के बालों के सैंपल अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी की जा रही है। टेक्सास स्थित कंपनी केलेस्टिस इन बालों के सैंपल्स को अंतरिक्ष में भेजेगी। केलेस्टिस अवशेषों को अंतरिक्ष में दफनाने की विशेषज्ञ कंपनी है। अमेरिका में राष्ट्रपति दिवस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved