img-fluid

एनआईए की रेड में अलकायदा के बड़े नेटवर्क का खुलासा, 9 गिरफ्तार

September 19, 2020

 

  • केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 9 गिरफ्तार
  • देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की थी योजना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश का दावा किया है। एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है। एनआईए की इस छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि अलकायदा को लेकर बिल्कुल नए मामलों में छापेमारी की गई है। ये छापेमारी केरल ने एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में की गई है। छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने छापेमारी के दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कई सुरक्षा प्रतिष्ठान इनके निशाने पर थे। गिरफ्तार सभी लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सभी मजदूर हैं। आतंकी प्लॉट को लेकर इनपुट मिलने के बाद इन पर निगाह रखी जा रही थी।
एनआईए ने आज सुबह एर्नाकुलम (केरल) और मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे और अल-कायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से जुड़े 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के सदस्यों के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था जिसके बाद ये छापेमारी की गई। यह ग्रुप लोगों को मारने के लिए देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। एनआईए ने इसे लेकर केस दर्ज किया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।

 

Share:

  • 5 साल संविदा के मुद्दे पर योगी सरकार ने लिया यू-टर्न

    Sat Sep 19 , 2020
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौकरी में 5 साल की अनिवार्य संविदा लागू किए जाने की खबरें सामने आने के बाद योगी सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे थे। सरकार एक ओर जहां बेरोजगार युवाओं का गुस्सा झेल रही थी तो वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमले पर हमले किए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved