
नई दिल्ली । उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक माह पहले विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब एक संदिग्ध महिला महिला की तलाश कर रही है। जिसे मुख्य आरोपित सचिन वाजे (Sachin Vaze) के साथ दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव-स्टार होटल में देखा गया था।
सूत्रों की माने तो वाजे ने फरवरी माह में कुछ नकली पहचान पत्रों का उपयोग करते हुए कम से कम पांच दिन होटल में बिताए थे। इस बीच आरोपित वाजे के पीछे एक संदिग्ध महिला को चलते हुए देखा गया। जिसकी तलाश में एनआईए छापेमारी कर रही है।
पांच काले रंग के बैग का पता लगा रही है एनआईए (NIA)
सूत्रों के अनुसार, एनआईए पांच काले रंग के बैग का भी पता लगा रही है, जिसे वाजे को 16 फरवरी को अपने घर से होटल में लेकर जाते हुए देखा गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन ने अपनी लापता एसयूवी स्कॉर्पियो की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल इन बैग के ठिकाने का पता नहीं चल सका है, लेकिन एनआईए (NIA) होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। एसयूवी और हिरेन मामलों में चल रही जांच में एनआईए उन सभी लोगों को चेक कर रही है, जो फरवरी माह में वाजे से मिले थे या उनकी उनसे बात हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved