
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) उन संदिग्धों (Suspects) के 6 ठिकानों पर (On 6 Locations) छापेमारी कर रही है (Is Raiding), जो कश्मीरी पंडितों की हत्या (Killing of Kashmiri Pandits) और आतंकी फंडिंग में (In Terrorist Funding) शामिल थे (Involved) । छापेमारी मंगलवार तड़के शुरू हुई और अभी जारी है। एनआईए ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
एनआईए के सूत्रों ने कहा, हम संदिग्धों के छह ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान स्थित आकाओं से निर्देश प्राप्त करते हैं, और विभिन्न समूहों के नाम पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। वे टारगेट किलिंग के लिए खासतौर पर कश्मीरी पंडितों को मारने के लिए साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनआईए ने सोमवार को भी आतंकी मामलों में जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
एनआईए सूत्र ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सूत्र ने कहा, वे पाकिस्तान स्थित आकाओं से निर्देश प्राप्त करने के बाद ऐसा करते हैं। वे भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्र ने कहा कि एनआईए द्वारा कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि छापे प्रमुख जांच एजेंसी द्वारा चल रहे टेरर फंडिंग मामले की जांच का हिस्सा हैं।
ये छापे वर्तमान में श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा जिलों में किए जा रहे हैं। सूत्रों ने कहा, यह टेरर फंडिंग मामले की चल रही जांच का हिस्सा है। स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ कई जगहों पर छापेमारी करने में एनआईए की मदद कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved