img-fluid

कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA ने की सातवी गिरफ्तारी, रियाज अटारी का करीबी है आरोपी

July 10, 2022

नई दिल्‍ली। उदयपुर हत्याकांड मामले में एनआईए (NIA) ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख (31) को कल गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी (Riyaz Atari) का करीबी सहयोगी था और उसने कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या की साजिश में सक्रिय भाग लिया था. इससे पहले इस मामले में 29 जून, एक जुलाई और चार जुलाई को छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए के हत्थे चढ़े इस आरोपी को बबला के नाम से जाना जाता है. बबला ने कन्हैया लाल की हत्या में रैकी करने में रियाज और गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammed) का साथ दिया था. इसके अलावा हत्या की साजिश में उसका अहम रोल भी है. खास बात ये है कि बबला को हत्याकांड (massacre) के अगले दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया था. अब उसे दो तीन दिन से एनआईए ने हिरासत में ले रखा था.


उदयपुर में हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
बता दें कि, बीती 28 जून को उदयपुर (Udaipur) में दो हमलावरों रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कन्हैया लाल नामक दर्जी की हत्या कर दी थी. बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. आरोपी उनकी दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने आए थे और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था.

एनआईए कर रही मामले की जांच
इसके बाद आरोपियों ने हत्या का वीडियो वायरल कर दिया था. दोनों आरोपियों को उसी दिन राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया था. मामले जांच फिर एनआईए (NIA) को सौंपी गई थी. इस हत्याकांड (Udaipur Murder Case) में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच मामले में आगे की जांच जारी है.

Share:

  • महाराष्ट्र में भारी बारिश से 130 गांव बाढ़ की चपेट में

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) भारी बारिश के चलते (Due to Heavy Rains) कम से कम 130 गांव (130 Villages) बाढ़ की चपेट में आए हैं (In the Grip of Flood) । भारी बारिश के चलते 128 गांवों से संपर्क टूट गया है। गढ़चिरौली के अलावा मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली और नांदेड़ जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved