img-fluid

राजधानी में 3 एकड़ में खुलेगा NIA का दफ्तर

May 26, 2022

  • अमित शाह करेंगे भूमिपूजन, आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का दफ्तर जल्द खुलने वाला है। शिवराज सरकार ऑफिस बनाने के लिए एनआईए को 3 एकड़ जमीन मुहैया करवाएगी। भूमि के चयन के बाद गृहमंत्री अमित शाह भूमिपूजन करने भोपाल आएंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने भोपाल में एनआईए दफ्तर खोलने का फ़ैसला लिया है। आईजी आशीष बत्रा भूमि चयन करेंगे। इसके लिए एसीएस होम राजेश रजौरा से चर्चा और भेंट करेंगे। फिलहाल एनआईए को जहांगीराबाद स्थित पूर्व सीआईडी ऑफिस का दफ्तर दिया गया है। ऑफिस के साथ नेशनल फॉरेंसिक साइंस दफ्तर बनाने की भी शुरुआत होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई आतंकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है। राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी राज्य की राजधानी भोपाल से निगरानी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय इसके लिए एक एसपी समेत जरूरी पदों को पहले ही मंजूरी दे चुका है। राज्य में जेएमबी, सूफा जैसे आतंकी संगठनों पर नजर रखने के लिए एनआईए अपनी शाखा खोल रही है।

Share:

  • Madhya Pradesh में बिछने लगी चुनावी चौसर

    Thu May 26 , 2022
    राजधानी सहित प्रदेशभर में शुरू होंगे भाजपा नेताओं के दौरे 1 जून से तीन दिन तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे जेपी नड्डा भोपाल। मप्र में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुट गई है। फिलहाल भाजपा चुनावी तैयारी में सबसे आगे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved