
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में (In Punjab and Haryana) 10 ठिकानों पर (On 10 Locations) छापेमारी की (Raided) । सूत्रों ने कहा कि खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े लोगों के पंजाब में नौ ठिकानों और हरियाणा में एक ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्र ने कहा, खालिस्तानी चरमपंथी संगठन द्वारा रची गई आतंकवादी साजिशों को उजागर करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है। फिलहाल, एनआईए ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved