
तिरुवनंतपुरम । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रविवार को प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व कार्यकर्ताओं (Former Workers) के मलप्पुरम में (In Malappuram) चार ठिकानों पर (Four Locations) छापेमारी की (Raided) । मलप्पुरम जिले के तिरुर और तनूर इलाकों में पूर्व पीएफआई कार्यकर्ताओं के चार आवासों पर छापेमारी की जा रही है।
मलप्पुरम जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें छापेमारी शुरू होने से ठीक पहले सूचित किया गया था। सुबह शुरू हुई छापेमारी एक साथ की जा रही है। इससे पहले, एनआईए ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई मुख्यालय, ग्रीन वैली पर छापेमारी की थी और उसे सील कर दिया था।
सितंबर 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इस्लामी संगठन के अधिकांश अग्रणी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। पीएफआई देशभर में कई हत्या के मामलों में आरोपी है और भारत को इस्लामिक राष्ट्र में बदलने की दिशा में काम कर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved