img-fluid

कश्मीर में 6 जगहों पर NIA की छापेमारी, आतंकी से जुड़े मामलों में कार्रवाई

June 26, 2023

कश्मीर। एनआईए (NIA) ने सोमवार सुबह को घाटी में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी गतिविधि (Terror Activity) से संबंधित एक मामले में जांच के सिलसिले में ये छापेमारी की गई है। आज सुबह NIA की टीमें सुरक्षाबलों के साथ  बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां (Bandipora, Kulgam, Pulwama and Shopian) पहुंची। जहां इन चार जिलों में छह जगहों पर जांच की जा रही है।


आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को श्रीनगर में देश विरोधी तथा अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राज्य जांच एसआईए ने घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर छापे मारे। जिन लोगों व संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई उन पर विदेशी सहयोगियों के साथ मिलकर घाटी में आतंकवाद तथा अलगाववाद को बढ़ावा देने का शक है।

एसआईए के एक अधिकारी के अनुसार एजेंसी ने कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और  आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कथित रूप से विदेशी सहयोगियों के साथ सहयोग करने के संबंध में मामला दर्ज किया था। इन चिह्नित संस्थाओं पर आतंकवाद और उसका समर्थन करने का भी आरोप है। हाल के दिनों में एसआईए, एनआईए और एसआईयू ने पूरे प्रदेश में अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा और कड़ा किया है।

 

Share:

  • खराब मौसम के कारण रास्ता भटका IndiGo का विमान, पाकिस्तान की वायु सीमा में पहुंचा

    Mon Jun 26 , 2023
    जम्मू (Jammu)। मौसम खराब होने (bad weather) की वजह से रविवार को श्रीनगर से जम्मू (Srinagar to Jammu) जा रहा इंडिगो का विमान (Indigo flight) पाकिस्तान की वायु सीमा (Pakistan airspace entered) में प्रवेश कर गया। एयरलाइन की ओर से यह जानकारी दी गई। एयरलाइन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंडिगो की उड़ान संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved